ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहातिगरी गंगा मेले में रीजन की 115 रोडवेज बसें चलेंगी

तिगरी गंगा मेले में रीजन की 115 रोडवेज बसें चलेंगी

मुरादाबाद रीजन की 115 रोडवेज बसों से तिगरी गंगा मेले का बेड़ा पार होगा। इमसें मुरादाबाद, पीतल नगरी, धामपुर और अमरोहा डिपो की बसों को तिगरी धाम के लिए संचालित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते...

तिगरी गंगा मेले में रीजन की 115 रोडवेज बसें चलेंगी
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाThu, 10 Oct 2019 11:43 AM
ऐप पर पढ़ें

मुरादाबाद रीजन की 115 रोडवेज बसों से तिगरी गंगा मेले का बेड़ा पार होगा। इमसें मुरादाबाद, पीतल नगरी, धामपुर और अमरोहा डिपो की बसों को तिगरी धाम के लिए संचालित किया जाएगा। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। निगम अफसरों ने तिगरी मेले में बस संचालन की सभी तैयारियों का खाका खींच लिया है।

कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर तिगरी धाम में ऐतिहासिक गंगा मेला आयोजित होगा। जिसमें पंद्रह से बीस लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। मेले में अमरोहा जनपद सहित आसपास के जनपदों के श्रद्धालु अपने वाहनों से पहुंचते हैं। इसके अलावा काफी संख्या में श्रद्धालु बसों द्वारा मेले में आते हैं। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की राह को आसान बनाने के लिए परिवहन निगम ने तिगरी धाम को बसों का संचालन करने का निर्णय लिया है। रीजन की 115 बसों को मेले में संचालित किया जाएगा। इसमें अमरोहा डिपो की 35, मुरादाबाद डिपो की 30, पीतल निगरी डिपो की 30, धामपुर डिपो की 20 बसों को तिगरी धाम को संचालित किया जाएगा। मेले में बसों का संचालन बनाए रखने के तिगरी धाम पर अस्थाई बस स्टैंड बनाया जाएगा। साथ ही वर्कशोप भी बनाई जाएगी। बसों के संचालन को कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। मेले में चौबीस घंटे बस सेवा उपलब्ध रहेगी

आठ नवंबर से तिगरी धाम को बसें भरेंगी फर्राटा

आठ नवंबर को देवोत्थान एकादशी है। इस दिन से तिगरी मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाएगी। रीजन की बसों को तिगरी धाम के लिए संचालित कर दिया जाएगा। मुख्य स्नान से एक दिन पहले अधिकांश बसों को तिगरी धाम के लिए संचालित किया जाएगा।

सभी तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप

तिगरी गंगा मेले में रीजन की 115 बसें संचालित की जाएंगी। इसकी सभी तैयारियों को पूर्ण कराया जा रहा है। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। आरके जौहरी , सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें