ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अमरोहागन्ना केंद्र बदलने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

गन्ना केंद्र बदलने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन

किसानों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन इसके साथ ही पूर्व वर्षों से चल रहे गन्ना क्रय केंद्र के स्थान में परिवर्तन न किया जाए। कहा कि यदि किसी कारण गन्ना क्रय केंद्र में परिवर्तन किया जाये तो डीएम से...

गन्ना केंद्र बदलने के विरोध में किसानों का प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,अमरोहाMon, 12 Nov 2018 02:06 PM
ऐप पर पढ़ें

किसानों ने कलक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

अमरोहा। निज संवाददाता

गांव धनौरी अहीर के किसानों ने गन्ना केंद्र बदलने के विरोध में कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपा। किसानों का आरोप है जिला गन्ना अधिकारी गन्ना क्रय केंद्र को धनौरी अहीर में न लगवाकर डाईडेरा में लगा रहे हैं। जबकि गन्ना विकास द्वारा सुरक्षा आदेश में स्पष्ट है कि गन्ना केंद्र की स्थापना उसी गांव में की जाएगी, जिस ग्राम के नाम से गन्ना क्रय केंद्र स्वीकृत किया गया है। इसके साथ ही पूर्व वर्षों से चल रहे गन्ना क्रय केंद्र के स्थान में परिवर्तन न किया जाए। कहा कि यदि किसी कारण गन्ना क्रय केंद्र में परिवर्तन किया जाये तो डीएम से पूर्व अनुमोदन के पश्चात उसी ग्राम में जिस ग्राम के नाम से गन्ना क्रय केंद्र है, दूसरी जगह स्थापित कराएं। किसानों का आरोप है जिला गन्ना अधिकारी मानकों को ताक पर रखकर गन्ना क्रय केंद्र डाईंडेरा में स्थापित करा रहे हैं। जबकि किसान इसका विरोध कर रहे हैं। किसानों ने इस संबंध में डीएम को ज्ञापन सौंपकर मामले से अवगत कराया। मांग की गांव धनौरी अहीर के नाम से स्वीकृत गन्ना क्रय केंद्र को गांव धनौरी अहीर में ही स्थापित कराया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों रफीक, शाहिद, जाहिद, साकिर, शाहबुद्दीन, काशिम, समेत काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें