यूपी के इस जिले के लापरवाह अधिकारियों का रुकेगा वेतन, डीएम ने दिए आदेश
अमरोहा की जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिये। इससे अफसरों में हड़कंप मच गया। दरअसल डीएम शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का फीडबैक ले रही थीं।
उत्तर प्रदेश के अमरोहा में जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने संपूर्ण समाधान दिवस में आयी 14 शिकायतों में से केवल चार के समाधान होने के मामले को गंभीरता से लेते हुए काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के वेतन रोकने के आदेश दिये। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बार-बार हिदायत दी गई है कि तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाना चाहिए।
शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी निधि गुप्ता ने शिकायतों के निस्तारण की स्थिति का फीडबैक लिया। साथ ही निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने का आदेश जारी किया गया। दरअसल डीएम श्रीमती निधि वत्स की अध्यक्षता में जिले की तहसील नौगावां सादात में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आज आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विकास अधिकारी सरिता द्विवेदी, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आभा शर्मा द्वारा तहसील दिवस रजिस्टर में दर्ज पूर्व तहसील दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण अभी तक हुआ है या नहीं इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा फीडबैक लिया गया। शिकायतकर्ताओं द्वारा जवाब में बताया गया कि शिकायतें अभी लंबित हैं निस्तारण नहीं किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से वेतन रोकने के निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने कहा कि तहसील दिवस में आने वाली शिकायतें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं और संपूर्ण समाधान दिवस में तो लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि आइजीआरएस सरकार की प्राथमिकताओं में है इसलिए आख्या अपलोड करते समय सावधानी बरतें, शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण हो। डीएम ने कहा कि इसको मुख्यमंत्री द्वारा द्वारा स्वयं देखा जाता है। यह सरकार की प्राथमिकताओं में है इसमें किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाए।
उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायत में जिस विभाग की ज्यादा शिकायत आ रही हैं वहां पर विभागीय अधिकारी स्वयं कैंप आयोजित कर गुणवत्तापूर्ण शिकायतों का निस्तारण करें और उसकी रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय को प्रेषित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों सहित कुल 36 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से केवल 4 शिकायतों का निस्तारण मौके पर हुआ है शेष शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारित कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने संबंधित को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी आज ही मौके पर जाकर जांच कर शिकायत का निस्तारण करें शिकायतों का शीघ्रता से और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें।शिकायत कर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्टी मिलनी चाहिए, फीडबैक लिया जाय यदि शिकायत कर्ता निस्तारण से संतुष्ट नही है तो वह निस्तारण निष्क्रिय माना जाएगा।