Hindi NewsUP NewsAmity University students Lucknow show their hooliganism girl slapped student 60 times minute car
लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों की दबंगई, कार में घुसी युवती, छात्र को एक मिनट में मारे 60 थप्पड़

लखनऊ में एमिटी यूनिवर्सिटी के छात्रों की दबंगई, कार में घुसी युवती, छात्र को एक मिनट में मारे 60 थप्पड़

संक्षेप: एमिटी यूनिवर्सिटी परिसर में बीए एएलबी के छात्र की दबंग युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। युवती ने छात्र को कार के अंदर एक मिनट में 60 थप्पड़ जड़ दिए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Fri, 5 Sep 2025 11:07 PMDinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊ
share Share
Follow Us on

यूपी की राजधानी लखनऊ में आए दिन छात्र-छात्राओं की दबंगई देखने मिलती है। आए दिन छात्रों को पीटने जाने की खबरें आती रहती हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है। एमिटी यूनिवर्सिटी परिसर में बीए एएलबी के छात्र की दबंग युवती ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पिटाई कर दी। युवती ने छात्र को कार के अंदर एक मिनट में 60 थप्पड़ जड़ दिए। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो की हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। वीडियो 26 अगस्त का बताया जा रहा है। छात्र ने यह आरोप लगाते हुए चिनहट कोतवाली में युवती और उसके 5 दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इंस्पेक्टर का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है। आरोपियों से भी पूछताछ की जाएगी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

कैसरबाग के मकबूलगंज निवासी मुकेश कुमार केसरवानी के मुताबिक बेटा शिखर एमिटी विश्वविद्यालय से द्वितीय वर्ष का छात्र है। एक्सीडेंट होने के कारण शिखर कुछ समय से कॉलेज नहीं जा रहा था। 26 अगस्त को कई दिन बाद कॉलेज गया था। हनीमैन चौराहे पर उसका दोस्त सौम्य सिंह यादव लेने आया था। इसके बाद दोनों कार से एमिटी विश्वविद्यालय पहुंचे। वे पार्किंग में कार खड़ी कर रहे थे, तभी जाह्नवी मिश्रा, अपने साथी आयुष यादव, मिलन बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के साथ पहुंची।

अचानक सभी लोग कार में घुस आए और शिखर को गालियां देने लगे। उसने विरोध जताया तो जाह्नवी और उसके साथियों ने शिखर को 60 थप्पड़ जड़ दिए। इसका वीडियो भी बना लिया। शिखर का आरोप है कि इसके बाद आरोपियों ने वीडियो वायरल कर दिया। इससे शिखर अवसाद में है। इंस्पेक्टर चिनहट दिनेश चन्द्र मिश्रा के मुताबिक मुकेश केसरवानी की ओर से गुरुवार को मिली तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। किस बात को लेकर छात्र को पीटा गया। इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं दूसरी ओर एमिटी यूनिवर्सिटी पीआरओ चंद्रशेखर वर्मा का कहना है कि विश्वविद्यालय से सम्बंधित मीडिया में चल रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि हम नहीं कर सकते। इस संबंध में कोई शिकायत मिलने पर विश्वविद्यालय जांच करेगा और दोषियों पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Dinesh Rathour

लेखक के बारे में

Dinesh Rathour
दिनेश राठौर लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में डिप्टी चीफ कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। कानपुर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव है। लंबे समय तक प्रिन्ट में डेस्क पर रहे हैं। यूपी के कानपुर, बरेली, मुरादाबाद और राजस्थान के सीकर जिले में पत्रकारिता कर चुके हैं। भारतीय राजनीति के साथ सोशल और अन्य बीट पर काम करने का अनुभव। इसके साथ ही वायरल वीडियो पर बेहतर काम करने की समझ है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |