Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amethi s ghost reached Banaras Officers reached dairy late night to remove panic and fear due to video viral

Fact Check: अमेठी वाली ‘भूतनी’ पहुंची बनारस? वायरल वीडियो की क्या है सच्चाई

पिछले महीने अमेठी में वायरल हुई 'भूतनी' अब बनारस पहुंच गई है। अमेठी वाला ही वीडियो और फोटो बनारस के करखियाव स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में वायरल कर यहां की प्रसिद्ध बनास डेयरी प्लांट में भूत की दहशत फैलाई जा रही है।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 12:25 PM
share Share

पिछले महीने अमेठी में वायरल हुई 'भूतनी' अब बनारस पहुंच गई है। अमेठी वाला ही वीडियो और फोटो बनारस के करखियाव स्थित इंडस्ट्रीयल एरिया में वायरल कर यहां की प्रसिद्ध बनास डेयरी प्लांट में भूत की दहशत फैलाई जा रही है। लोगों के भीतर समाए डर को दूर करने के लिए बनारस डेयरी के अधिकारी देर रात प्लांट पर पहुंचे और लोगों की आशंकाओं को दूर करने की कोशिश की। जिन लोगों ने अमेठी का वीडियो भी देखा उन्हें भरोसा हो गया कि किसी ने इलाके के लोगों को डराने के लिए इस तरह की अफवाह फैलाई है।

पिंडरा संवाददाता के अनुसार करखियाव स्थित बनास डेयरी में भूत की अफवाह गुरुवार से जोर पकड़ रही थी। इसका एक वीडियो भी वायरल किया गया। इस वीडियो में कुछ दिखाई तो नहीं दे रहा है लेकिन किसी औरत के रोने की आवाज आ रही है। इसके अलावा एक अन्य वीडियो में एक अजीब सी महिला भी दिखाई दे रही है। यह भी कहा जा रहा था कि कम्पनी के मशीने स्वतः चालू हो जा रही हैं। यही नहीं, भूत के कारण कमर्चारी के घायल होने की बात भी कही गई।

वीडियो तेजी से वायरल हुआ तो कम्पनी के स्थानीय अधिकारी भी लोगों को समझाने में जुट गए। अधिकारी खुद देर रात प्लांट पर पहुंचे और लोगों की शंकाओं को दूर करने की कोशिश की। प्लान्ट मैनेजर अलोकमणि त्रिपाठी ने भी वायरल वीडियो को फर्जी बताया और कहाकि कम्पनी में रात के शिफ्ट में रोज की तरह ही काम चल रहा है। कहीं कोई डर या दहशत नहीं है।

इसी बीच हिन्दुस्तान तक वायरल वीडियो पहुंचा तो सबकुछ पानी की तरह साफ हो गया। यह वीडियो कोई और नहीं अमेठी में पिछले महीने वायरल हुआ वीडियो ही निकला। पिछले महीने अमेठी में इसी तरह की अफवाह फैली थी। अमेठी में संग्रामपुर थाना क्षेत्र के गड़ेरी गांव के जंगल से रोज किसी महिला के रोने और चीखने की आवाजें आने की शिकायत गांव वालों से की थी। एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इसमें कोई महिला रो रही थी। एक महिला भी अंधेरे में दिखाई दे रही थी। पुलिस भी तब निरीक्षण के लिए पहुंची थी लेकिन कुछ मिला नहीं था। बनारस में भी वही वीडियो अब वायरल हो रहा है।

माना जा रहा है कि किसी ने वीडियो एडिट करके इसे बनाया और पहले अमेठी में वायरल किया और अब बनारस में बायरल कर रहा है। अमेठी की पुलिस ने तब इसकी जांच भी की थी। जंगल में किसी तरह की कोई महिला या रोने की आवाज नहीं मिली थी। पुलिस ने मामले की जांच का भी आदेश दिया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें