बेरोजगारों के लिए लाभकारी साबित होगा युवा उद्यमी विकास अभियान
Ambedkar-nagar News - मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान बेरोजगारी दूर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। इस योजना के तहत युवाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से जोड़कर स्वावलम्बी बनाया जाएगा। प्रतिवर्ष एक हजार से...

अम्बेडकरगनर, संवाददता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान बेरोजगारी दूर करने के लिए युवाओं के हित में एक अच्छी पहल है। यह अभियान युवाओं के लिए कारगर साबित हो सकेगा। इसमें युवाओं को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों से जोड़कर उन्हें स्वावलम्बी बनाया जाएगा। योजना के तहत जिले में अधिक से अधिक रोजगार सृजित करने के लिए प्रतिवर्ष एक हजार से अधिक युवाओं को उद्यम से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जिला उद्योग केन्द्र ने युवाओं से आवेदन करने के लिए पहल शुरू कर दी है। योजना मे इकाई स्थापित करने के लिए आवेदक को पांच लाख तक के ऋण चार प्रतिशत ब्याज पर मुहैया कराया जाएगा। इससे युवा सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्योग स्थापित कर स्वालम्बी बन सकेंगे। प्रदेश में पूंजी निवेश को आकर्षित करने के लिए प्रतिवर्ष एक लाख इकाईयों को स्थापित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें परियोजना लागत का दस प्रतिशत अतिरिक्त मार्जिन मनी सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
‘योजना के संबंध में आनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक किसी भी कार्यदिवस में कार्यालय से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
एस सिद्दीकी, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र अम्बेडकरनगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।