कथक नृत्य में पंचवर्षीय प्रमाण पत्र मिला
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के युवा कथक कलाकार सत्यम गोंड ने अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें साकेत कला भारतीय संस्थान द्वारा आयोजित पंचवर्षीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर सम्मानित किया...

अम्बेडकरनगर। जिले के युवा कथक, अभिनय एवं आधुनिक नृत्य कलाकार सत्यम गोंड सनी ने एक बार फिर अपनी अद्वितीय प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साकेत कला भारतीय संस्थान जमुनिया बाग अयोध्या की ओर से आयोजित भव्य समारोह में उन्हें छह वर्षीय पाठ्यक्रम के तहत पंचवर्षीय परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने पर अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। यह सम्मान संस्था की प्रख्यात विदुषी रेणुका रंजन एवं रंजन श्रीवास्तव ने भेंट किया है। इससे पूर्व भी प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद के विभिन्न आयोजनों में सत्यम गोंड को कथक में उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा के लिए प्रमाण पत्र एवं सम्मान मिल चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




