Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsVillagers Terrorized by Wild Animal Attacks on Goats in Khenwar Village

जंगली जानवरों ने कई बकरियों को निवाला बनाया, ग्रामीणों में दहशत

Ambedkar-nagar News - भीटी के खेंवार गांव में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण भयभीत हैं। रविवार रात एक अज्ञात वन्य जीव ने पशुशालाओं में घुसकर बकरियों को मार डाला। घटना के बाद ग्रामीणों ने अपने मवेशियों की सुरक्षा के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 12 Aug 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
जंगली जानवरों ने कई बकरियों को निवाला बनाया, ग्रामीणों में दहशत

भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के खेंवार गांव में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। रविवार देर रात अज्ञात वन्य जीव ने ग्रामीणों के पशुशालाओं में घुसकर बकरियों को अपना निवाला बना लिया है। ग्रामीणों के अनुसार जंगली जानवर ने घटना को रात के अंधेरे में अंजाम दिया। सुबह पशुपालक अपनी पशुशाला में पहुंचे, तो कई बकरियां गायब थीं और चारों ओर खून बिखरा था, जिसमें राम मनोरथ की तीन बकरियां गायब थीं, एक बकरी को जंगली जानवर ने निवाला बना लिया था, दूसरी बकरी खेत में घायल अवस्था में मिली, तीसरी बकरी का पता नहीं लग सका।

दूसरे पशुपालक फिरतू की एक बकरी गायब थी, जिसका अवशेष एक गन्ने के खेत में मिला। इस भयावह दृश्य ने पूरे गांव में दहशत फैला दी। बकरियों के इस तरह से अज्ञात जानवर का निवाला बन जाने से पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोगों ने दहशत में आकर पास के खेतों और झाड़ियों में खोजबीन शुरू कर दी परंतु कुछ भी हाथ नहीं लगा। गीली मिट्टी पर दिखे जानवरों के बड़े-बड़े निशान:ग्रामीणों ने घटना स्थल के पास मिट्टी में पड़े पैरों के बड़े-बड़े निशान देखे। उनका कहना है कि ये निशान किसी भेड़िये के हो सकते हैं। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि हाल के दिनों में आस-पास के जंगलों से जंगली जानवर गांव की ओर आ रहे हैं, जिससे किसी भी दिन और बड़ी घटना हो सकती है। ग्रामीणों में डर का माहौल, गस्त बढ़ाने की मांग:घटना के बाद से लोग अपने मवेशियों की सुरक्षा के प्रति सतर्क हो गए हैं। कई पशुपालक अब रात में बारी-बारी से जागकर पहरा देने की बात कर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से गांव में गश्त बढ़ाने और जंगली जानवर को पकड़ने की मांग की है। मौके पर कटेहरी क्षेत्र की वन विभाग की टीम ने पहुंच कर पैरों के निशांदेही के आधार पर टीम के साथ काम्बिंग करने की बात कही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अज्ञात जानवर की पहचान तथा पकड़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ कर दिया गया है।