सम्मनपुर में मानक विपरीत सड़क निर्माण का ग्रामीणों ने विरोध किया
Ambedkar-nagar News - सैदापुर के सम्मनपुर गांव के ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण पर विरोध जताया। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग की। अवर अभियंता अश्वनी पांडेय ने कहा कि जांच कराई जा रही है। ग्रामीणों का आरोप...

सैदापुर, संवाददाता। घटिया सड़क निर्माण पर सम्मनपुर के ग्रामीणों ने विरोध जताया। ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग करते हुए निर्माण की गुणवत्ता में सुधार की मांग की है। निर्माण खंड अवर अभियंता अश्वनी पांडेय ने बतया कि सड़क निर्माण की जांच कराई जा रही है। निर्माण मानक के अनुसार ही कराया जाएगा। बरियावन-पट्टी मुख्य मार्ग से जुड़े सम्मनपुर गांव में राम प्रताप के घर से आगे मंदिर तक करीब 900 मीटर निर्माण खंड से सड़क निर्माण प्रस्तावित है। सड़क निर्माण मानक के अनुरूप न होने से ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों के अनुसार सड़क निर्माण में एक भी कार्य मानक के अनुरूप नहीं कराया जा रहा है।
सड़क निर्माण में इस्तेमाल की जा रही डामर इतनी कम मात्रा में हो रही है कि सड़क निर्माण के लिए बिछाई गई गिट्टी आसानी से बटोर कर इकट्ठा किया जा सकता है। सड़क की धूल मिट्टी भी ठीक से साफ नहीं की जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण में जिस तरह से लापरवाही बरती जा रही है। ऐसे में यह कितना दिन चलेगा इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। घटिया निर्माण पर ग्रामीणों ने विरोध जताया। विरोध जताने वालों में विशाल, मनोज, सीताराम, राम केवल, मंसाराम, दुखीराम, शिवपूजन समेत अन्य लोग शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




