ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरकई वर्षों से कच्चे रास्ते की फजीहत झेल रहे ग्रामीण

कई वर्षों से कच्चे रास्ते की फजीहत झेल रहे ग्रामीण

श्रावस्ती। संवाददाता गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सरकार तमाम योजनाए चलाकर...

कई वर्षों से कच्चे रास्ते की फजीहत झेल रहे ग्रामीण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 13 Dec 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

श्रावस्ती। संवाददाता

गांवों को मुख्य मार्गों से जोड़ने के लिए सरकार तमाम योजनाए चलाकर सड़कों का निर्माण करवा रही है। इससे हर गांव को पक्की सड़क के माध्यम से मुख्य मार्गों से जोड़ा गया। लेकिन कस्तूरबा स्कूल से जरवलियों को जाने वाला मार्ग आज भी अपने निर्माण की राह देख रहा है।

विकास क्षेत्र सिरसिया के जनकुपर स्थित कस्तूरबा स्कूल से एक मार्ग जरवलिवा तक गया हुआ है। इस मार्ग से मनिहारपुरवा, हथमरवा, सोहेलवा आदि गांवों के लोग भिनगा सिरसिया मार्ग तक पहुंच है। इतना ही नहीं यह मार्ग भौवा नाका को भी जोड़ता है जहां एसएसबी चौकी स्थापित है। एसएसबी के जवान इसी मार्ग से आवागमन करते हैं। लेकिन आजादी के दशकों के बाद भी इस रास्ते की सूरत बदहाल ही दिखाई दे रही है। कई दशक पूर्व इस मार्ग पर दो पटरियों के रूप में खड़ंजा लगवाया गया था, जो जगह-जगह उजड़कर गड्ढे में तब्दील हो चुका है।

इतना ही नहीं कई स्थानों पर कच्चा मार्ग भी गड्ढे में बदल गया है। ग्रामीणों की माने तो यह क्षेत्र जंगल की सीमा में आता है। पक्की सड़क बनाने में बहुत सारी औपचारिकाताएं होंगी लेकिन इस रास्ते पर खड़ंजा लगाया जा सकता है। इससे राह चलना आसान हो जाएगा। लोगों ने खड़ंजा लगवाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें