समग्र शिक्षा के तहत ही तैनाती का कराएं सत्यापन
अम्बेडकरनगर। समग्र शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान) के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय पब्लिक फाइनेंशियल...

अम्बेडकरनगर। समग्र शिक्षा (सर्व शिक्षा अभियान) के तहत परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय पब्लिक फाइनेंशियल मैनेजमेंट सिस्टम (पीएफएमएस) के माध्यम से होगा। इसके लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से निर्धारित प्रारूप पर सूचना मांगी गई है। निर्धारित प्रारूप पर सूचना बीआरसी के सभी लेखाधिकारी को उपलब्ध कराने के बाद ही मानदेय का भुगतान होगा। प्रारूप पर विवरण उपलब्ध कराने के साथ ही शिक्षामित्रों की मूल विद्यालय में तैनाती सर्व शिक्षा अभियान के तहत ही हुआ है का मिलान (सत्यापन) भी होगा। इस बाबत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने बताया की शिक्षामित्रों की तैनाती समग्र शिक्षा अभियान के तहत होने का मिलान हो रहा है। अधिकांश का हो भी गया है। सूचना न देने और मिलान न कराने वाले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय भुगतान नहीं किया जाएगा।
