ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर वैक्सीनेशन: 1617 को लगा कोरोनारोधी टीका

वैक्सीनेशन: 1617 को लगा कोरोनारोधी टीका

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीका लगा लगाने का अभियान जारी...


वैक्सीनेशन: 1617 को लगा कोरोनारोधी टीका
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSat, 17 Apr 2021 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिए टीका लगा लगाने का अभियान जारी है। कोरोना रोधी टीका लगवाने का अभियान शनिवार को भी चला। अभियान 49 केन्द्रों पर चला। हालांकि बढ़ते कोरोना के संक्रमण के बाद भी लोग टीका लगाने में लोग दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। केवल इक्का-दुक्का लोग ही टीका लगवाने पहुंच रहे हैं।

शनिवार को भी लक्ष्य के सापेक्ष महज 27.50 फीसदी लोगों को ही टीका लग सका। शनिवार को 5880 को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसके सापेक्ष 1617 ने ही टीका लगवाया। इसमें 243 बुजुर्ग और 1287 टीका लगवाने वाले 45 साल से अधिक आयु के लोग शामिल रहे। टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष राजेश्वर उपाध्याय ने पत्नी विभा उपाध्याय के साथ पीएचसी सिंकन्दरपुर कोरोनारोधी टीक की पहली डोज लगवाई। टीकाकरण सत्र का प्रभारी सीएमओ डा. सालिकराम पासवान के साथ जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. हेमंत कुमार ने निरीक्षण किया। वहीं दूसरी डा. हेमन्त कुमार ने यूनिसेफ की डीएमसी आरती यादव के साथ नगर के कई मोहल्लों में भ्रमण कर लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें