ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरपूर्व प्रधान की हत्या के बाद उतरेथू बाजार पुलिस छावनी में तब्दील

पूर्व प्रधान की हत्या के बाद उतरेथू बाजार पुलिस छावनी में तब्दील

अम्बेडकरनगर । इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उतरेथू बाजार में दुस्साहसिक ढंग से दिनदहाड़े पूर्व प्रधान धर्मेंद्र वर्मा की हत्या की घटना के बाद पुलिस छावनी में बाजार तब्दील है। दुबारा किसी अप्रिय घटना की...

पूर्व प्रधान की हत्या के बाद उतरेथू बाजार पुलिस छावनी में तब्दील
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 29 Jun 2020 12:13 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर । इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के उतरेथू बाजार में दुस्साहसिक ढंग से दिनदहाड़े पूर्व प्रधान धर्मेंद्र वर्मा की हत्या की घटना के बाद पुलिस छावनी में बाजार तब्दील है। दुबारा किसी अप्रिय घटना की आशंका से पुलिस प्रशासन सहमा हुआ है। जगह-जगह पुलिस बल एवं पीएसी तैनात है। वहीं आक्रोशित भीड़ के हमले में घायल बदमाश की पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ में इलाज हो रहा है। उसकी सेहत में अभी सुधार नहीं हुआ है। अतरौरा गांव के पूर्व प्रधान एवं टांडा ब्लाक के पूर्व कनिष्ठ प्रमुख धर्मेन्द्र वर्मा को बीते 26 जून को दोपहर करीब ढाई बजे उतरेथू बाजार में उस समय दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने गोलियों से भून दिया था जब वह एक दुकान पर बैठे थे। बचाव में आए दुकानदार राम भवन वर्मा भी गोली लगने से जख्मी हुए थे। पूर्व प्रधान की हत्या के बाद आक्रोशित भीड़ ने घेरकर रितेश सिंह उर्फ डीएम पुत्र सुरेश सिंह निवासी धरमपुर खेंवार थाना अहिरौली और मोहसिन पुत्र कलीम निवासी भिखनीपुर थाना कादीपुर जनपद सुलतानपुर की पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। ग्रामीणों की पिटाई में अविनाश सिंह पुत्र साधु शरण पुरैनी बंधनपुर थाना गोशाईगंज अयोध्या गंभीर रूप से घायल हुआ था। मृतक पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा के भाई जितेन्द्र कुमार वर्मा की तहरीर पर इब्राहिमपुर थाने में तीन नामजद और एक अज्ञात के खिलाफ हत्या, जानलेवा हमला और साजिश की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। रिपोर्ट में कहा गया है कि वह अपने भाई धर्मेन्द्रवर्मा के साथ करीब ढाई बजे बीज लेने के लिए उतरेथू बाजार गए थे, जहां पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वहीं दिनदहाड़े हुई हत्या की वारदात से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों की पिटाई में घायल अविनाश सिंह का पुलिस अभिरक्षा में लखनऊ में इलाज हो रहा है। पुलिस का कहना है कि उसके स्वस्थ होने पर पूर्व प्रधान धर्मेन्द्र वर्मा की हत्या की घटना की कड़ी को सुलझाने में मदद मिलेगी। बताया जाता है कि वर्ष 2011 में बसपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य रहे शैलेन्द्र सिंह की हत्या में जेल में निरुद्ध संसार सिंह ने ही पूरी वारदात का खाका तैयार किया था। संसार सिंह को आशंका है कि शैलेन्द्र सिंह की हत्या में जेल जाने के पीछे धर्मेन्द्र वर्मा का ही हाथ था। इस मामले में धर्मेन्द्र वर्मा ने पैरवी भी की थी। धर्मेन्द्र वर्मा की हत्या की घटना को इसी से जोड़कर देख रही पुलिस का कहना है कि परदे के पीछे छिपे अन्य पहलुओं की छानबीन की जा रही है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि उतरेथू बाजार में स्थिति सामान्य होने तक एहतियातन पीएसी एवं पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। घटना में शामिल एक अन्य बदमाश की तलाश में सुरागरसी की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें