भीटी। स्थानीय थाना क्षेत्र के सया गांव में चोरों ने घर का ताला तोड़कर नगदी समेत दो लाख की संपत्ति पार कर दी। चोरी की तहरीर थाने में दी गई है। हालांकि पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है।सया गांव की प्रेमा देवी पत्नी भगवानदीन दो दिन पूर्व अपनी बेटी से मिलने के लिए अयोध्या गई थीं। बुधवार की शाम जब वह वापस आईं तो देखा कि घर के गेट का ताला टूटा हुआ था। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। घर की बाक्स तथा अलमारी का ताला टूटा हुआ था। प्रेमा देवी ने पांच हजार नगदी, सोने चांदी के जेवरात समेत करीब दो लाख के सामान की चोरी की तहरीर थाने में दी है। भीटी थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है। जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
अगली स्टोरी