ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरडेढ़ लाख की रंगदारी मांगने में दो गिरफ्तार, एक फरार

डेढ़ लाख की रंगदारी मांगने में दो गिरफ्तार, एक फरार

इंदईपुर। हंसवर थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में तीन आरोपियों ने दो लोगों...

डेढ़ लाख की रंगदारी मांगने में दो गिरफ्तार, एक फरार
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 07 Jun 2021 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

इंदईपुर। हंसवर थाना क्षेत्र में लगातार दो दिनों में तीन आरोपियों ने दो लोगों से डेढ़ लाख रुपए रंगदारी मांगकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। दोनों मामले में पुलिस ने पीड़ितों के प्रार्थना पत्र पर अलग-अलग तीन लोगों के खिलाफ रंगदारी के आरोप में दो मुकदमा पंजीकृत कर महज 24 घंटे के भीतर दो आरोपियों को अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है।

पहला मामला बीते चार जून शाम की है। हंसवर थाना क्षेत्र के गोकुलपुर निवासी रामफेरर पुत्र भिरगू हीरापुर बाजार से अपने घर जा रहे थे कि हरसम्हार के पास पहुंचते ही मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने रामफेर को ओवरटेक करके रोक लिया। एक युवक रामफेर के कनपटी पर असलहा सटाकर गोकुलपुर वाली जमीन छोड़ने के लिए धमकी देने लगा तथा दूसरा युवक दो दिन के अंदर 50 हजार रुपए पहुंचाने के लिए कहने लगा। पीड़ित के मुताबिक चेहरा खुलने के बाद आरोपी की पहचान प्रयास हरिजन पुत्र रामनाथ निवासी मेढ़ी सुलेमपुर हंसवर तथा प्रयास दूसरे युवक को बातचीत के दौरान अभिषेक सिंह कहकर बुला रहा था। पीड़ित डरा सहमा व्यक्ति जैसे तैसे अपने घर पहुंच गया, लेकिन उसके बावजूद प्रयास उसके गांव के ईद-गिर्द घूम रहा था तो रामचंद्र अपनी हत्या की आशंका जताते हुए तत्काल हंसवर थाने पर प्रयास तथा अभिषेक सिंह निवासी साबुकपुर हंसवर के खिलाफ रंगदारी व धमकी के आरोप में नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया। दूसरा मामला बीते पांच जून की है। शकील हत्याकांड के वादी मुकदमा व मुख्य गवाह उनके पुत्र फैसल सिद्दीकी निवासी हरसम्हार बीते पांच जून की शाम को भूलेपुर से अपने घर जा रहे थे। आरोप है कि प्रयास हरिजन व दिनेश उर्फ भोला यादव पुत्र संतराम निवासी डड़वां मोटरसाइकिल से बरही तिराहे के पास पहुंचे थे कि प्रयास फैसल सिद्दीकी को तमंचा सटाकर एक लाख रुपए की रंगदारी मांग करने लगा तथा दो दिन के भीतर दिनेश यादव के घर पैसा पहुंचाने की धमकी दी थी। फैसल ने प्रयास व भोला यादव के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करवाया। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने लखनपुर तिराहे पर घेराबंदी कर प्रयास और दिनेश यादव उर्फ भोला को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। दोनों को जेल भेज दिया गया, जबकि फरार अभिषेक सिंह की तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें