Notification Icon

संविदा कर्मचारियों के लिए निर्धारित हो स्थानांतरण नीति

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में तैनात एनआरएचएम के संविदा कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 3 Aug 2024 01:35 PM
share Share

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग में तैनात एनआरएचएम के संविदा कर्मचारियों का चरणबद्ध आंदोलन जारी है। आंदोलन के अगले चरण में जन प्रतिनिधियों के जरिए शासन को मांग पत्र भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को विभिन्न मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा जिलाध्यक्ष को दिया गया।

संगठन के जिलाध्यक्ष वंशमणि पांडेय ने कहा कि एनआरएचएम संविदा कर्मचारियों की मांग है कि म्यूचुअल एवं रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानान्तरण का अनुमोदन हो। संविदा कर्मचारियों का भी प्रत्येक वर्ष स्वयं के अनुरोध पर स्थानान्तरण हो, वेतन विसंगति का निस्तारण कर वेतन वृद्धि किया जाये। नियमित पदों के सापेक्ष होने वाली भर्ती प्रक्रिया में संविदा कर्मचारियों को भारांक वरीयता दिया जाये। ज्ञापन कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. आमिर अब्बास, सचिव संध्या सिंह, मंत्री शिशुवेन्दु यादव, संगठन मंत्री कपिलदेव, पिंटू ने दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें