लोहिया भवन में शुरू हुआ ग्राम प्रधानों का प्रशिक्षण
अम्बेडकरनगर। नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ लोहिया...

अम्बेडकरनगर। नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों के एक दिवसीय परिचयात्मक प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ लोहिया भवन में किया गया। 50-50 प्रधानों के बैच में विकास खण्ड मुख्यालय पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह प्रशिक्षण सात अक्टूबर तक पूर्ण होगा।
गुरुवार को आयोजित इस प्रशिक्षण को निदेशालय पंचायती राज से नामित मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया जा रहा है। लोहिया भवन में विकास खण्ड अकबरपुर के 45 ग्राम प्रधान उपस्थिति रहे। प्रशिक्षण के पूर्व वाश दिवस मानते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसमे बाल विकास एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थिति रहे। स्वच्छता के विषय में एक नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन अध्यक्ष जिला पंचायत श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधु वर्मा ने किया। कार्यक्रम मे जिला विकास अधिकारी वीरेन्द्र सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अवनीश श्रीविष्णु, जिला कार्यक्रम अधिकारी दिनेश मिश्र, जिला क्षय रोग अधिकारी समेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
