ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर जलालपुर क्षेत्र में भी फैले हैं जहरीली शराब के कारोबार के तार!

जलालपुर क्षेत्र में भी फैले हैं जहरीली शराब के कारोबार के तार!

जलालपुर। जलालपुर तहसील क्षेत्र में अनेक लोगों की अकस्मात मृत्यु का कारण बनी जहरीली...


जलालपुर क्षेत्र में भी फैले हैं जहरीली शराब के कारोबार के तार!
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 21 May 2021 03:04 AM
ऐप पर पढ़ें

जलालपुर। जलालपुर तहसील क्षेत्र में अनेक लोगों की अकस्मात मृत्यु का कारण बनी जहरीली शराब जिले की सीमा से सटे मित्तूपुर बाजार में ही बनाई जा रही थी। मित्तूपुर पुलिस चौकी के पास स्थित एक मकान में अवैध शराब बनाए जाने के गोरखधंधे की खबर लगने पर अपर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ छापेमारी कर जहरीली शराब के कारोबार का खुलासा किया जिसके तार जलालपुर तहसील तक फैले हुए दिख रहे हैं। लोगों के बीच दबे स्वर में मौत का तांडव मचाने वाली जहरीली शराब माफिया से सत्ताधारी पार्टी के नुमाइंदों के गहरे रिश्ते की चर्चा जोरों पर है।

पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के पवई थाने में दर्ज मुकदमें में जलालपुर निवासी संजय सोनी और नवानगर पैकौली निवासी बृजेश अग्रहरि का नाम प्रमुखता से शामिल है। संजय सोनी पर आजमगढ़ पुलिस ने 25000 का इनाम भी घोषित कर रखा है। बताया जाता है कि संजय सोनी इस अवैध शराब के धंधे में शराब को इधर-उधर पहुंचाने का कार्य करता था। शहर की फिजाओं में संजय सोनी के भाजपा नगर कमेटी के पदाधिकारी के साथ जिला कमेटी के एक वरिष्ठ पदाधिकारी के साथ गहरे रिश्तों की चर्चा गर्म है। इन्हीं सफेदपोश नेताओं के संरक्षण के चलते पुलिस इन अपराधियों पर हाथ डालने से कतरा रही है। लोगों के बीच चल रही चर्चा के अनुसार जलालपुर पुलिस द्वारा पकड़े गए संजय सोनी को इन्हीं सफेदपोश नेताओं के दबाव में विभाग के एक उच्च अधिकारी के हस्तक्षेप पर छोड़ दिया गया था, हालांकि इस बारे में कोतवाल मनीष कुमार सिंह का कहना है कि गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बुधवार को उसे हिरासत में लिए जाने की बात से इनकार किया है। कहा कि जल्द ही अभियुक्त की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें