ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरशिक्षकों की अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू

शिक्षकों की अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू

अम्बेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी समय सारणी जारी हो गई है। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से बीते सोमवार को...

शिक्षकों की अंतर जनपदीय तबादले की प्रक्रिया शुरू
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरWed, 23 Sep 2020 03:03 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसकी समय सारणी जारी हो गई है। उत्तर प्रदेश शासन के अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार की ओर से बीते सोमवार को जारी की गई समय सारणी के अनुसार 15 अक्तूबर तक तबादले की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। समय सारणी के अनुसार 24 सितम्बर से 28 सितम्बर के बीच जनपदीय समिति अंतर्जनपदीय तबादले पर दावा और आपत्ति प्राप्त करेगी। 28 सितम्बर तक जिला स्तरीय समिति की ओर से आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजेगी। इसके बाद बीएसए 29 से 30 सितम्बर तक अध्यापकों का डाटा रिसेट करेंगे। डाटा रिसेट में शिक्षक एक से तीन अक्तूबर के बीच संशोधन करा सकेंगे। चार से पांच अक्तूबर के बीच समिति के निर्णय के अनुसार बीएसए अध्यापकों का डाटा लॉक कराएंगे। फिर तबादला सूची का ईसीआई के जरिए वेबसाइट पर 15 अक्तूबर को प्रकाशित कर दिया जाएगा। जनपदों से कार्यमुक्त शिक्षकों को नए जिले में 24 अक्तूबर तक कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके शिक्षकों में ऑनलाइन स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। नए स्कूलों में शिक्षकों को हर हाल में 26 अक्तूबर तक हर हाल में को कार्यभार ग्रहण करना होगा। बीएसए अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार अंतर्जनपदीय शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया चल रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें