ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरहरगिज नहीं होने देंगे विद्युत विभाग का निजीकरण

हरगिज नहीं होने देंगे विद्युत विभाग का निजीकरण

अम्बेडकरनगर । प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मी आंदोलित रहे। आंदोलित विद्युत कर्मियों ने गुरुवार को अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के अकबरपुर के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। विद्युत...

हरगिज नहीं होने देंगे विद्युत विभाग का निजीकरण
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 01 Oct 2020 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर । प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मी आंदोलित रहे। आंदोलित विद्युत कर्मियों ने गुरुवार को अधीक्षण अभियन्ता विद्युत के अकबरपुर के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। विद्युत संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले दिए गए प्रदर्शन में दम भरा गया कि विद्युत विभाग का निजीकरण हरगिज नहीं होने देंगे। प्रदर्शन सभा में जोरदार नारेबाजी हुई और केन्द्र और प्रदेश सरकारों के खिलाफ नारा बुलंद किया गया। अध्यक्षता कर रहे इं. रंजीत कुमार ने कहा कि जेल जाने से हम सब पीछे नहीं हटेंगे। अधिशासी अभियन्ता अकबरपुर इं. विनय कुमार ने कहा कि न बिकने का नारा देने वाले ही सब कुछ बेच रहे हैं। समिति के जिलाध्यक्ष महेन्द्र कुमार त्यागी ने कहा कि अपनी जान पर खेल कर कार्य करने वाले हम कर्मचारियों के साथ सरकार ऐसा सलूक कर रही है। सहायक लेखाकार सलिल कुमार ने कहा कि सरकार के नापाक मंसूबों को कामयाब नहीं होंने देंगे। धरना प्रदर्शन में लालचन्द्र राम, सज्जाद आलम, उमेश कुमार, सौरभ सिंह, महेन्द्र कुमार, मुकेश पाल, रामरतन यादव, अशोक शर्मा, किरन, रवि कुमार, अमरजीत, रामजीत, संदीप, दिव्यांशु, रवीन्द्र पाल, अजय, सूर्यनाथ, सुरेश चन्द्र, अनूप कुमार, पंकज वर्मा, हरिराम, विनीत व अन्य कर्मचारी शामिल रहे। धरने के दौरान सभी कोरोना प्रोटोकाल का अनुपालन किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें