ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर फालोवर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे तीन लाख 27 हजार

फालोवर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे तीन लाख 27 हजार

जलालपुर। जलालपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर गुरुवार की रात्रि खुद को एसटीएफ



फालोवर को बंधक बनाकर बदमाशों ने लूटे तीन लाख 27 हजार
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 20 Aug 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

जलालपुर। जलालपुर थाने से चंद कदम की दूरी पर गुरुवार की रात्रि खुद को एसटीएफ बताकर शराब व्यवसायी की आफिस में घुसे बदमाशों ने असलहे के बल पर फॉलोवर को बंधक बना लिया और तीन लाख 27 हजार रुपए लूट लिये। दुस्साहसिक ढंग से हुई लूट की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका।

सेल्स मैनेजर शराब की दुकानों से कलेक्शन वसूल कर ऑफिस में पैसा रख कर चले गए तो एक बाइक पर तीन युवक सवार होकर ऑफिस के गेट पर पहुंचे और फलोवर के मोबाइल पर फोन कर गेट खोलने के लिए कहा। फालोवर भगवानदास दुबे ने गेट खोलकर देखा तो युवकों के हाथों में असलहा था। तीनों युवकों ने असलहे के दम पर फॉलोअर भगवान दुबे को अंदर ले जाकर बंधक बना दिया और कैश में रखे 327100 रुपए लूटकर फरार हो गए। इसकी सूचना जब शराब व्यवसायी के सेल्स मैनेजर को मिली तो मैनेजर ने अपने उच्च अधिकारियों को बताया। सूचना पर पहुंचे लोगों ने पूछताछ शुरू की, इसके बाद सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर मौके का मुआयना किया और फालोवर को हिरासत में ले लिया। इस संबंध में कोतवाल दुर्गेश कुमार मिश्र ने बताया कि शराब व्यवसाय से जुड़े कर्मचारी वीरेंद्र कुमार शुक्ल ने लूट की तहरीर दी है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। उधर अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने घटना स्थल का जायजा लिया। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को लूट का शीघ्र खुलासा करने का निर्देश दिया। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन कराई जा रही है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें