ओवरब्रिज के बगल बनाए गए सर्विस रोड की हालत खस्ता
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवरब्रिज के बगल बने सर्विस...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर में टांडा-बांदा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बने ओवरब्रिज के बगल बने सर्विस रोड की हालत खस्ता है। हल्की बारिश होने पर आवागमन में परेशानी खड़ी हो जा रही है। इसके बाद भी एनएचएआई द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
टांडा से बांदा के लिए बनाए गए राष्ट्रीय राजमार्ग के तहत नगर में बाईपास भी बनाया गया है। जिस पर तीन ओवरब्रिज भी बनाए गए हैं। दो ओवरब्रिज के पास सर्विस रोड भी बनाई गई है जहां से लोग अपने वाहनों को लेकर टांडा बांदा सड़क पर चढ़ते हैं। एक ओवरब्रिज बसखारी बाईपास पर है जबकि दूसरा मालीपुर बाईपास पर है। दोनों ही ओवरब्रिज के बगल सर्विस रोड बनाई गई है। जिससे वाहनों का आवागमन हाईवे पर हो सके लेकिन इस सर्विस रोड की हालत इतनी खस्ता है कि आवागमन करने में लोगों को भारी दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। दोनों ही ओवरब्रिज के बगल बनाए गए सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिससे हल्की बारिश में भी इन गड्ढों में पानी भर जाता है। इन सर्विस रोड के माध्यम से बड़ी-बड़ी ट्रक, बस और अन्य चार पहिया वाहन गुजरते हैं, जिससे यह गड्ढे धीरे-धीरे और भी बढ़ते जा रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से यह सर्विस रोड बनाया गया है तभी से इसकी स्थिति ठीक नहीं है। जिससे एक दो बार गड्ढों को भरने के बाद भी स्थिति खराब ही रही। मौजूदा समय में भी बसखारी और मालीपुर रोड के लिए बनाए गए सर्विस रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। मौजूदा समय में बारिश कम हो रही है जिससे इन गड्ढों में धूल बढ़ गई है। यदि बारिश होती है तो गड्ढों से होकर गुजरना भी काफी मुश्किल होगा। समस्या तब होती है जब दो वाहन दोनों तरफ से गुजरते हैं तो उस समय आवागमन में और भी समस्या खड़ी होती है। क्योंकि एक तरफ वहां गड्ढों के कारण काफी खतरनाक स्थिति से होकर गुजर रहे हैं। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग किया है कि एनएचएआई को निर्देशित करके जल्द से जल्द सर्विस रोड को सही कराया जाए, जिससे आवागमन सुचारु रूप से हो सके। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता ने बताया कि बाईपास के गड्ढों को भरने के अलावा सर्विस रोड को भी ठीक करने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।