महाविद्यालय को मिली स्थायी मान्यता
देवरिया बाजार। श्री चित बहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर इटौरी बुजुर्ग को डॉ राम...
देवरिया बाजार। श्री चित बहाल अतुलांजनेय महिला महाविद्यालय पूरनपुर इटौरी बुजुर्ग को डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने महाविद्यालय को स्थाई मान्यता दे दी है। हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, शिक्षा शास्त्र एवं समाजशास्त्र में स्थाई संबद्धता प्रदान की है। महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह एवं चित बहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह ने लोगों को बधाई दी है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विजय प्रताप सिंह ने गुणवत्ता युक्त शिक्षा पर जोर देने के लिए अपनी दृढ़ संकल्प इच्छा व्यक्त की है। महाविद्यालय में इस समय विज्ञान वर्ग में बीएससी तथा कला वर्ग में सात विषयों के साथ स्नातक स्तर पर पठन-पाठन का कार्य हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।