TB Free India Campaign Screening Camps Launched in Ambedkarnagar District जांच में 14 में मिला टीबी का वायरस, इलाज शुरू, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsTB Free India Campaign Screening Camps Launched in Ambedkarnagar District

जांच में 14 में मिला टीबी का वायरस, इलाज शुरू

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ब्लाकों में स्क्रीनिंग आउटरीच कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। यह कैंप उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में 8 सितंबर से शुरू हुए हैं, जिसमें टीबी के लक्षण वाले लोगों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 13 Sep 2025 04:35 PM
share Share
Follow Us on
जांच में 14 में मिला टीबी का वायरस, इलाज शुरू

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिले के हर ब्लाक में स्क्रीनिंग आउटरीच कैंप का आयोजन हो रहा है। कैम्प बीते आठ सितंबर से लग रहा है। कैंप ऐसे गांवों में लग रहा है, जिसमें टीबी केस की संख्या अधिक है। कैंप में उच्च जोखिम वाले, संवेदनशील तथा टीबी के लक्षण वाले सभी लोगों की क्षय रोग की जांच की जा रही है। जांच के बलगम की, सीबी नाट की तथा एक्सरे हो रहा है। साथ ही मधुमेह व उच्च रक्तचाप की भी जांच की जा रही है। कैंप में चिकित्साधिकारी, फार्मासिस्ट, एसटीएस, सीएचओ, आशा संगिनी, एएनएम, आशा सभी के जरिए जांच कर दवा दी जा रही है।

जलालपुर के भाऊकुआ, भीटी में हीडी पकड़िया, अकबरपुर में बनगांव, जहागीरगंज के देवरिया बुजुर्ग, कटेहरी के औरंगनगर में कुल 434 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक 4226 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है जबकि 393 लोगों की लैब में जांच हो चुकी है। कैंप में चिन्हित 14 पॉजिटिव लोगों का उपचार भी शुरू कर दिया गया है। 15 सितम्बर को अकबरपुर के बेवाना, बसखारी के मुंडेरा, भियांव के अम्बरपुर, टांडा के रसूलपुर, जहागीरगंज के भरतपुर, कटेहरी के खेमापुर, भीटी के बनगांव, रामनगर के बसहिया गंगासागर, जलालपुर के अरई में कैंप आयोजित होगा। उसी दिन जनपद के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर, सीएचसी, पीएचसी पर नि:क्षय दिवस का भी आयोजन होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।