राम समुझ पीजी कालेज के 132 छात्रों में टैबलेट का वितरण
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर के राम समुझ सूरसती पीजी कालेज में सोमवार को छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। तहसीलदार शिव नरेश सिंह ने छात्रों को टैबलेट का सदुपयोग करने का आह्वान किया। कुल 132 छात्रों को टैबलेट...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के राम समुझ सूरसती पीजी कालेज में सोमवार को समारोहपूर्वक टैबलेट का वितरण किया गया। बतौर मुख्य अतिथि तहसीलदार अकबरपुर शिव नरेश सिंह ने एम और एमएसी फाइनल ईयर के छात्र-छात्राओं में टैबलेट का वितरण कर इसके सदुपयोग करने का आह्वान किया। कॉलेज प्रबंधक लक्ष्मीचन्द्र खरवार ने बताया कि प्रथम चरण में 94 और द्वितीय चरण में 48 छात्र-छात्राओं ने ईकेवाईसी कराई थी। एमए और एमएससी अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को टैबलेट का वितरण किया गया है। कार्यक्रम में कुलानुशासक डॉ राहुल मिश्र, डॉ सुनीता सिंह, डॉ बाल मुकुंद मिश्र, डॉ कृष्ण कुमार, विनोद कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। टैबलेट पाने पर बृजेश कुमार, नेहा, प्रियंका राजभर, राहुल धुरिया, संगमलता, अंकिता सोनी, आस्था समेत सभी 132 छात्र-छात्राओं के चहरे पर खुशी देखी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।