पहले दिन मेले में 60 किसानों ने गन्ना सट्टा का अवलोकन किया
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में सहकारी गन्ना विकास समिति अकबरपुर के द्वारा गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का उद्घाटन विधायक धर्मराज निषाद ने किया। उन्होंने गन्ना पर्यवेक्षकों को किसानों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण का...

अम्बेडकरनगर। सहकारी गन्ना विकास समिति अकबरपुर के तत्वावधान में गन्ना विकास परिषद के कार्यालय परिसर में सोमवार को गन्ना सट्टा प्रदर्शन मेले का कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद ने फीता काट कर उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक ने यहां परिसर में लगे सर्किलवार काउंटर का अवलोकन किया और गन्ना पर्यवेक्षकों को किसानों की समस्याओं को त्वरित निस्तारित करने का आश्वासन दियाा। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अफसर हुसैन ने कृषकों से 30 सितम्बर तक उपज बढ़ोत्तरी की रसीद कटाने की अपील की। समिति सचिव अजय कुमार सिंह ने बताया कि मेला 21 सितम्बर तक जारी रहेगा। प्रथम दिन 60 किसानों ने अपने गन्ना सर्वे सट्टा का अवलोकन किया।
इसके पूर्व जिला गन्ना अधिकारी ने मुख्य अतिथि विधायक व समिति चेयर मैन प्रतिनिधि अरविन्द सिंह को बुके भेंट कर स्वागत किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




