ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरउद्योग के लिए प्रशिक्षण व लोन पर सब्सिडी

उद्योग के लिए प्रशिक्षण व लोन पर सब्सिडी

अम्बेडकरनगर। यदि आप अनुसूचित जाति या जनजाति के हैं तो उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजना उद्योग लगाने में सहायक साबित हो सकती है। इसमें विभाग से न सिर्फ विशेष तरह का प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि...

उद्योग के लिए प्रशिक्षण व लोन पर सब्सिडी
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 13 Aug 2020 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। यदि आप अनुसूचित जाति या जनजाति के हैं तो उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की योजना उद्योग लगाने में सहायक साबित हो सकती है। इसमें विभाग से न सिर्फ विशेष तरह का प्रशिक्षण मिलेगा बल्कि स्वरोजगार शुरू करने के लिए लोन दिलाने में भी सहायता प्रदान की जाएगी। प्रशिक्षण के उपरान्त इस योजना में लोन लेकर उद्यम शुरू करने के लिए एक लाख रुपए का अनुदान भी मिलेगा। प्रशिक्षण हासिल करने के बाद जैम, जेली, अचार, मुरब्बा, बेकरी, सिरका आदि बनाने का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। जिले में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की तरफ से अनुसूचित एवं जनजाति वर्ग के बेरोजगार युवाओं के लिए 100 दिन का खाद्य प्रसंस्करण उद्यमिता विकास प्रशिक्षण शुरू किया जा रहा है। इसमें हाईस्कूल पास व 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के युवा इस प्रशिक्षण में भाग ले सकते हैं। सौ दिन तक उन्हें खाद्य प्रसंस्करण संबंधी विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण का शुल्क मात्र तीन सौ रुपए निर्धारित है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें