Strict No Helmet No Fuel Rule in Ambedkarnagar to Enhance Road Safety ग्रामीण इलाकों में पहले दिन ही बिना हेलमेट पंपों पर पहुंचे बाइक सवार, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsStrict No Helmet No Fuel Rule in Ambedkarnagar to Enhance Road Safety

ग्रामीण इलाकों में पहले दिन ही बिना हेलमेट पंपों पर पहुंचे बाइक सवार

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 'नो हेल्मेट नो फ्यूल' नियम लागू किया गया है, जिसमें बिना हेल्मेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। यह अभियान 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा। जिलाधिकारी ने पेट्रोलपंप संचालकों को सख्त निर्देश दिए हैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरMon, 1 Sep 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीण इलाकों में पहले दिन ही बिना हेलमेट पंपों पर पहुंचे बाइक सवार

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नो हेल्मेट नो फ्यूल का नगर में जहां इक्का दुक्का पेट्रोल पम्पों को छोड़ कर हर जगह अनुपालन किया गया वहीं ग्रामीणा क्षेत्रों में इस अभियान की पहले दिन ही हवा निकल गई। सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ बनाने के लिए शासन स्थान से जारी निर्देश का ग्रामीण क्षेत्रों में अनुपालन नहीं हो सका। जिले में सड़क सुरक्षा को नई दिशा देने के लिए जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल ने एक सख्त और प्रभावीशाली निर्णय लिया है। एक से 30 सितम्बर तक पेट्रोलपम्पों पर नो हेल्मेट नो फ्यूल का नियम लागू किया गया है। इसमें दो पहिया वाहन चालक या पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेल्मेट के पेट्रोल नहीं भरवा सकेगा।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने पेट्रोलपंप संचालकों को स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना हेल्मेट के पेट्रोल भरवाता पाया जाता है तो संबंधित पेट्रोलपंप के खिलाफ पेट्रोलियम अधिनियम के तहत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान का अनुपालन सिर्फ नियम का अनुपालन ही नहीं बल्कि लोगों की जान की रक्षा करना है। अभियान की निगरानी के लिए विशेष निगरानी टीम बनाई गई है जो पेट्रोलपम्पों का औचक निरीक्षण करेगी। जिलाधिकारी ने जनता से अपील की है कि वे प्रशासन का सहयोग करें और सड़क सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।