ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरबैंकों में पैसा निकालने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

बैंकों में पैसा निकालने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं

जलालपुर। बैंक से रुपया निकालने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा जलालपुर पर महिला पुरुषों की भारी भीड़ देखी गई। बैंक के बाहर महिला पुरुष सामाजिक...

बैंकों में पैसा निकालने में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरTue, 12 May 2020 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

जलालपुर। बैंक से रुपया निकालने के दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं। सोमवार को बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा जलालपुर पर महिला पुरुषों की भारी भीड़ देखी गई। बैंक के बाहर महिला पुरुष सामाजिक दूरी बनाए बगैर खड़े थे। इन लोगों में किसी प्रकार का कोरोना संक्रमण का भय नहीं देखा गया। बैंक के बाहर सभी अपनी बारी का इंतजार करते देखे गए। जलालपुर के सेंट्रल बैंक को छोड़कर शेष बैंकों यूनियन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक, उत्तर प्रदेश बड़ौदा ग्रामीण बैंक में भी कुछ यही हालत रही। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा रफीगंज में नहर की पटरी पर गोला बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा था। बैंक ऑफ बड़ौदा जलालपुर में रुपया निकालने गई महिलाओं का कहना है कि अगर पहले से ही टोकन बांट दिया जाए तो यह हालात न हो। पहले की तरह वहां टेंट लगाया जाए, ताकि ग्राहक धूप में टेन्ट में बैठे। इस संबंध में शाखा प्रबंधक बैंक आफ बड़ौदा जलालपुर शिव कुमार का कहना है कि ग्रीन जोन में दुकानें खोल दिए जाने के कारण बाहर टेन्ट नहीं लग पा रहा है। बैंक के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। बाहर के लिए भी व्यवस्था में सुधार किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें