Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSix Notorious Thieves Arrested in Joint Police Operation in Saidapur

छह शातिर चोरों के कब्जे से चार पहिया वाहन समेत लाखों का सामान बरामद

Ambedkar-nagar News - सैदापुर में सम्मनपुर पुलिस और स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दर्जनों बैटरी, एक चार पहिया वाहन और अन्य सामान बरामद हुआ। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरTue, 4 Feb 2025 11:31 PM
share Share
Follow Us on
छह शातिर चोरों के कब्जे से चार पहिया वाहन समेत लाखों का सामान बरामद

सैदापुर, संवाददाता। सम्मनपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में छह शातिर चोर गिरफ्तार किए गए। आरोपितों के कब्जे से दर्जनों बैट्री, एक चार पहिया वाहन एवं एक बाइक समेत अन्य सामान बरामद किया। सम्मनपुर पुलिस ने मंगलवार की सुबह सुल्तानगढ़ पुल के पास गश्त पर थी। मुखबिर की सूचना पर चार पहिया वाहन से चोरी का सामान बेंचने के लिए जा रहे शातिर चोरों को पुलिस ने जंगलेश्वर मंदिर के पास रुकवाया तो सभी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी करके

तुषार गौड़ पुत्र रामनेवाज निवासी अमिया बाभनपुर, आनंद कुमार पुत्र बलिराम निवासी तेन्दुआ पियारेपुर टांडा, सचिन वर्मा पुत्र रमेश वर्मा निवासी अकूतपुर, आदित्य तिवारी पुत्र लक्ष्मी नारायण तिवारी निवासी बुद्धिपुर, विवेक वर्मा पुत्र रामबिशुन वर्मा निवासी अशरफपुर शादीपुर एवं विशाल वर्मा पुत्र विजय लाल वर्मा को गिरफ्तार करने पर चोरी की बात कबूल किया। चोरों के कब्जे से आठ इन्वर्टर, 16 बैटरी, 10 मोटर पम्प, एक स्टेबलाइजर, एक फ्रिज, एक सीपीयू, चार पहिया वाहन एवं एक बाइक बरामद किया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक जेपी सिंह यादव, उप निरीक्षक संजय सिंह, प्रभारी एसओजी अभिषेक त्रिपाठी व अन्य साथ रहे। एएसपी पूर्वी श्याम देव ने बताया कि सभी शातिर चोरों को जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें