ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरचुनाव नजदीक देख कुछ लोग जाति के नाम राजनीति करने लगे: अमित वर्मा

चुनाव नजदीक देख कुछ लोग जाति के नाम राजनीति करने लगे: अमित वर्मा

अम्बेडकरनगर संवाददाता संगठन सृजन अभियान के तहत किसान कांग्रेस की तरफ से रविवार को...

चुनाव नजदीक देख कुछ लोग जाति के नाम राजनीति करने लगे: अमित वर्मा
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSun, 25 Jul 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर संवाददाता

संगठन सृजन अभियान के तहत किसान कांग्रेस की तरफ से रविवार को अकबरपुर विधान सभा के पसियापारा व दहीरपुर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेन्द्र ने दर्जनों लोगों को कांग्रेस की सदस्यता दिलायी।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा जितेन्द्र ने कहा कि चुनाव करीब देख कुछ लोग जाति के नाम पर राजनीति शुरू कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार गड्ढामुक्त सड़कों की बात करती है पर आज शायद ही कोई सड़क हो जो गड्ढा मुक्त होगी। पूर्व जिलाध्यक्ष अजय सिंह कप्तान सिंह ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर फेल है। पत्रकारों, विपक्षी दल के नेताओं और अधिकारियों की जासूसी का कार्य निंदनीय है। जिला महासचिव अमित जायसवाल ने कहा कि पिछले 31 सालों में प्रदेश में जो भी सरकार बनी उसने सिर्फ अपनी नाकामी को छिपाने के लिए जाति और धर्म की राजनीति करना शुरू किया। कार्यक्रम को किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रघुनाथ पटेल, अमित कुमार यादव, शीतला प्रसाद श्रीवास्तव ने संबोधित किया। इसके पहले जिला कार्यालय पर मलिक हारुन और दीनानाथ को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें