ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगर1349 छात्रों की स्क्रीनिंग कर नसीहत के साथ भेजा घर

1349 छात्रों की स्क्रीनिंग कर नसीहत के साथ भेजा घर

अम्बेडकरनगर। गैर प्रान्त के बाद अब गृह प्रदेश के गैर जनपदों से भी छात्रों की घर वापसी होने लगी है। खासकर प्रयागराज में फंसे छात्र घर पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में बीते 24 घंटे के भीतर 1349 छात्रों की...

1349 छात्रों की स्क्रीनिंग कर नसीहत के साथ भेजा घर
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरFri, 01 May 2020 01:07 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। गैर प्रान्त के बाद अब गृह प्रदेश के गैर जनपदों से भी छात्रों की घर वापसी होने लगी है। खासकर प्रयागराज में फंसे छात्र घर पहुंचने लगे हैं। इसी कड़ी में बीते 24 घंटे के भीतर 1349 छात्रों की घर वापसी हो गई है। घर पहुंचे बच्चों ने खुशी का इजहार किया है और प्रदेश सरकार खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया है। प्रयागराज से प्रदेश सरकार की व्यवस्था के तहत आए छात्रों को पहले जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। बुधवार को देर रात बसों से आ रहे छात्रों के आने का क्रम गुरुवार की शाम तक जारी रहा। सभी छात्रों की नगर के लोहिया भवन में लाया जा रहा है। जहां सभी के लिए खाने-पीने की माकूल व्यवस्था रही। सीएमओ डा. अशोक कुमार की देखरेख में छात्रों की स्क्रीनिंग कर 14 दिन तक घर में क्वारन्टीन रहने की हिदायत देकर जिला प्रशासन की ओर से घर पहुंचाया गया। गुरुवार को किसी नए को क्वारंटीन नहीं किया। जिला अस्पताल, एकलब्य स्टेडियम, रमाबाई राजकीय महाविद्यालय और राजकीय इंजीनियरिंग में कुल 891 हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें