ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरकॉपियों में नोट रखकर की जा रही है पास करने की गुहार

कॉपियों में नोट रखकर की जा रही है पास करने की गुहार

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जारी है। अब कुल तक...

कॉपियों में नोट रखकर की जा रही है पास करने की गुहार
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 23 Mar 2023 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य जारी है। अब कुल तक 166741 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका था, जबकि गुरुवार को 57881 कॉपियां जांची गई। अभी भी परीक्षकों की अनुपस्थिति का सिलसिला जारी है। गुरुवार को भी 513 परीक्षक अनुपस्थित रहे। बताया जा रहा है कि इसमें वित्तविहीन विद्यालयों के ज्यादा शिक्षक शामिल हैं। जिनके खिलाफ चाह कर भी विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर पा रहा है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की तरफ से संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य के लिए तत्काल भेजें। जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने गुरुवार को मूल्यांकन केंद्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मूल्यांकन कर रहे परीक्षकों की कॉपियों को क्रास चेक भी किया।

जिले के छह केंद्रों पर यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। इसमें गुरुवार को नगर के बीएन इंटर कॉलेज में 6820, डॉ गणेश कृष्ण जेटली इंटर कॉलेज में 12724, सरदार पटेल स्मारक इंटर कॉलेज लारपुर में 8306, राम अवध जनता इंटर कॉलेज बरियावन में 11925, जनता इंटर कॉलेज फतेहपुर बड़ागांव में 7539 और संत कबीर इंटर कॉलेज सैदापुर में 10567 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के दौरान कॉपियों में पैसे मिलने का सिलसिला जारी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें