ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरकालाबाजारी की शिकायत पर छापेमारी

कालाबाजारी की शिकायत पर छापेमारी

मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत पर अफसरों ले छापामारी अभियान...

कालाबाजारी की शिकायत पर छापेमारी
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSat, 21 Mar 2020 11:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। हिन्दुस्तान संवाद

मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी की शिकायत पर अफसरों ले छापामारी अभियान चलाया। कई दुकानों पर छापेमारी में कई गड़बड़ी नहीं मिली। हालांकि किसी भी मेडिकल शाप पर मास्क नहीं मिला। सेनेटाइजर की उपलब्ध रही। अफसरों ने सही दाम पर बेचने की नसीहत दी।कोरोना वायरस के संक्रामक से बचने के लिए जहां हर कोई परेशान नजर आ रहा है वहीं मौके का फायदा उठाते हुए मेडिकल स्टोर संचालकों की ओर से मास्क और सेनेटाइजर को मनमानी दामों पर बेचा जा रहा है। ऐसी शिकायत पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार एवं खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से शहजादपुर में स्थित मेडिकल स्टोरों पर छापामारी की। आदर्श मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर पर मास्क व सेनेटाइजर की बिक्री की बिलों को चेक किया, लेकिन कोई भी बिल नहीं दिखा सका। जिस पर जिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी दी और उपभोक्ताओं को खरीदारी की बिल देने का निर्देश दिया। चेतावनी देते हुए कहा कि मास्क व सेनेटाइजर ही नहीं किसी भी आवश्यक वस्तु की जमाखोरी व कालाबाजारी को कदापि बर्दास्त नही किया जाएगा।बोले सीएमओ, बताओ हम भी खरीदेंगे मास्क जिले के स्वास्थ्य महकमे का अजब गजब हाल है। और तो और सीएमओ के भी बोल हैरत में डालने वाले रहते हैं। शनिवार को जिले मे सैनिटाइजर व मास्क की कमी के चलते परेशान लोगों ने कमी के संबंध में जानकारी चाही गई उन्होंने कहा कि मास्क की क्या आवश्यकता है मुंह में गमछा बांधकर काम चला लीजिए। कहा कि अगर कहीं मास्क व सेनेटाइजर मिल रहा हो तो उन्हें बता दीजिए हम भी खरीद लेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें