युवा कांग्रेस नेता प्रभात पांडेय की मौत की निष्पक्ष जांच हो: सुनील
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव प्रभात पांडेय की मौत के विरोध में कांग्रेसजनों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी मौत की निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे।...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। बीते दिनों विधानसभा के घेराव कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश महासचिव की हुई मौत के विरोध में कांग्रेसजनों ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट के निकट प्रदर्शन कर धरना दिया। प्रदर्शनकारी मौत की निष्पक्ष जांच करने व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। धरने की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुनील मिश्र ने कहा कि विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की बर्बरता से युवा कांग्रेस नेता गोरखपुर निवासी प्रभात पांडेय की मौत हुई है। इस मौत की निष्पक्ष जांच की जाए ताकि दोषियों को दंड व मृतक के परिजनों को न्याय मिल सके। पूर्व जिलाध्यक्ष राम कुमार पाल, युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव विशाल वर्मा, जिला उपाध्यक्ष गुलाम रसूल छोटू व शीतला प्रसाद श्रीवास्तव सोनू ने कहा कि विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की बर्बरता से प्रभात पांडेय की मौत हुई है। इसकी निष्पक्ष जांच की जाए और दोषियों को दंडित किया जाए। धरने में पूर्व सभासद द्विजेन्द्र नारायण शुक्ल, दुर्गा प्रसाद पांडेय, श्रीकांत वर्मा, रवीश शुक्ला, सुखीलाल वर्मा, अवधेश कुमार मिश्र, रामजन्म दुबे, हेमेंत यादव, शिमला भारती, बीपी गौतम, राधेश्यमा चौहान, जियाउद्दीन अंसारी मौजूद रहे। धरने के दौरान राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र तहसीलदार अकबरपुर को सौपा गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।