Preparations for State Subordinate Services Exam 2025 in Ambedkarnagar डीएम और एसपी ने परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPreparations for State Subordinate Services Exam 2025 in Ambedkarnagar

डीएम और एसपी ने परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में 12 अक्टूबर को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने परीक्षा केंद्रों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSat, 11 Oct 2025 01:29 AM
share Share
Follow Us on
डीएम और एसपी ने परीक्षा केन्द्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जिले में रविवार को होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को सकुशल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए तैयारियों जोरों पर हैं। शुक्रवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ल और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने परीक्षा केन्द्रों का जायजा लिया। डीएम और एसपी ने रमाबाई महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर, बीएन इंटर कॉलेज अकबरपुर समेत अन्य केंद्रों का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, परीक्षा कक्षों में प्रकाश व्यवस्था, स्वच्छता, सिटिंग प्लान एवं अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को परीक्षा के दौरान सतर्कता और अनुशासन बनाए रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षार्थी की आईडी की जांच प्रवेश द्वार पर ही गहनता से की जाए, जिससे किसी भी प्रकार की फर्जीवाड़े की संभावना न रहे। जिलाधिकारी ने बताया कि परीक्षा 12 अक्तूबर को दो पालियों में आयोजित होगी, पहली पाली प्रात: 09:30 से 11:30 बजे तक तथा दूसरी पाली अपराह्न 02:30 से 04:30 बजे तक होगी। जनपद के 24 परीक्षा केंद्रों पर कुल 11304 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी केंद्र व्यवस्थापक, सहायक केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक, सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेटों की तैनाती कर दी गई है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षा अवधि के दौरान केंद्रों के 500 मीटर की परिधि में फोटोस्टेट, स्कैनर और प्रिंटर की दुकानें बंद रखी जाएं। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक प्रवीण तिवारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।