ट्रांसपोर्टर के घर से लाखों की चोरी में पुलिस खाली हाथ
भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के खेमापुर में ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार सिंह के घर...
भीटी, संवाददाता। अहिरौली थाना क्षेत्र के खेमापुर में ट्रांसपोर्टर अनिल कुमार सिंह के घर में हुई लाखों की चोरी के मामले में 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। घटना के खुलासे के लिए टीमें लगाई गई हैं। पुलिस गांव के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे तलाश रही है।
खेमापुर गांव में बीते शनिवार की रात चोरों ने गोसाईगंज में मोटर पार्ट्स की दुकान करने वाले अनिल सिंह के घर को निशाना बनाकर लाखों की कीमत के जेवर और नकदी पार कर दी थी। अनिल सिंह के मुताबिक चोरों ने उनके घर से सोने चांदी के जेवर, अंगूठी और नकदी चोरी पार कर दी थी। अनिल सिंह अपने पुत्र के यहां लखनऊ गए हुए थे, घर में उनके शिक्षक भाई सुनील सिंह अपने कमरे में सो रहे थे, दूसरे कमरे में उनकी पुत्री सो रही थी। चोरों ने छत के रास्ते से घर में घुसकर जीने पर लगे अल्बेस्टर को हटाकर दरवाजे की कुंडी को खोल लिया था, उसके बाद जिस कमरे में सुनील सिंह और बिटिया सो रही थी, बाहर से उस कमरे की कुंडी को बंद कर दिया। अनिल सिंह लखनऊ गए हुए थे, चोरों ने जमकर उनके घर में उत्पात मचाया और लाखों के सोने चांदी के जेवर और पैसे पार कर ले गए। चोरों ने बड़े बॉक्स का ताला भी तोड़ा परंतु उसमें कुछ भी नहीं पाया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडे तथा क्षेत्राधिकारी भीटी ने घटना स्थल का जायजा लिया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
संदिग्धों से पूछताछ कर रही पुलिस:पुलिस शक के आधार पर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए लगाई गईं टीमें पूरी तरह से सक्रिय हैं। अभी तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
पूर्व में भी हो चुकी है कई चोरियां:स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व चोरों ने खेमापुर गांव में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज में लगा घंटा भी कर पार कर दिया था। जेडीजेबी स्कूल के पास भगवान तिवारी टेंट हाउस की दुकान पर लगे हुए नल को भी उचक्कों ने पार कर दिया था। बताया जाता है कि उस समय किसी ने भी तहरीर नहीं दी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।