पुलिस ने घर में शराब बनाते एक व्यक्ति को पकड़ा
राजेसुल्तानपुर। संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधे करने वालों के खिलाफ...

राजेसुल्तानपुर। संवाददाता
स्थानीय थाना क्षेत्र में अवैध शराब का धंधे करने वालों के खिलाफ थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के निर्देशन में सिपाहियों ने अभियान चलाया। पुलिस ने भोर में ही शराब बनाते हुए भट्ठी समेत आरोपी को 20 लीटर अवैध शराब के साथ धर दबोचा।
राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के कुछ चर्चित गांवों में अवैध शराब बनाई और बेची जाती है। घनी आबादी एवं महिलाओं की ओर से शराब बिक्री को अंजाम दिया जाता है। नवागत थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र के निर्देशन में आरक्षी मनीष यादव, उमेश यादव व लक्ष्मण यादव की टीम ने सुबह लगभग छह बजे खरुवंइया नई बस्ती में रामप्रसाद निषाद उर्फ टनकू पुत्र तिलक निषाद के घर पर तलाशी ली तो घर में शराब बन रही थी और भट्ठी धधक रही थी। महिलाओं एवं बच्चों के साथ रामप्रसाद मौके पर शराब बनाते हुए पुलिस के हत्थे चढ़ गया और 20 लीटर अवैध शराब के साथ धर दबोचा। पुलिस ने अवैध भट्ठी और लहन को नष्ट कर 20 लीटर शराब और मौके से बरामद उपकरणों के साथ राम प्रसाद के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 60 (2) में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष दुर्गेश मिश्र ने कहा कि अवैध शराब की बिक्री और बनाने वालों के खिलाफ कोई ढिलाई नहीं की जाएगी।
