Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsPolice Arrests Accused in Mobile Phone Extortion Case Involving College Student

छात्रा को धमकाकर मोबाइल देने वाला युवक गिरफ्तार

Ambedkar-nagar News - मालीपुर थाने की पुलिस ने एक छात्रा का पीछा करके उसे धमका कर मोबाइल फोन मांगने के मामले में आरोपी सौरभ राजभर को गिरफ्तार किया है। छात्रा ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसे रोककर मोबाइल देने का दबाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 12 Oct 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on
छात्रा को धमकाकर मोबाइल देने वाला युवक गिरफ्तार

दुलहूपुर, संवाददाता। मालीपुर थाने की पुलिस ने छात्रा का पीछा करके उसे जबरन धमका कर मोबाइल फोन देने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार लिया है। न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। मालीपुर क्षेत्र की एक छात्रा ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया था कि वह शनिवार को कालेज जा रही थी। इसी बीच घर से पांच सौ मीटर दूरी पर वह जैसे पहुंची तो सौरभ राजभर निवासी बरामदपुर थाना अखंड नगर जिला सुल्तानपुर एक अन्य व्यक्ति के साथ बाइक से पीछा करते हुए आया और जबरन रोक कर बात करने का दबाव बनाने लगा और हाथ पकड़ कर मोबाइल देने लगा।

मना करने पर धमकी दी, जिसकी डर के कारण उसने मोबाइल फोन ले लिया और घर आकर पूरी बात परिजनों को बताई। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार ने बताया कि मुकदमें से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त सौरभ राजभर को रविवार सुबह सुरहुरपुर बाजार से गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी उपनिरीक्षक विजय राम के नेतृत्व में एण्टी रोमियो टीम ने की, जिसमें हेड कांस्टेबल मोहम्मद रसूल व संजय यादव शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।