आरक्षण की मांग के समर्थन में सड़क पर उतरी निषाद पार्टी
Ambedkar-nagar News - निषाद पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले आरक्षण की मांग को लेकर कड़क तेवर अपनाए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद ने कार्यकर्ताओं के साथ ज्ञापन सौंपा और कहा कि सरकार ने अब तक आरक्षण का वादा पूरा...
भीटी, संवाददाता। लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से हाथ मिलाने वाली निषाद पार्टी ने कड़क तेवर अपनाए हैं। शुक्रवार को आरक्षण की मांग के समर्थन में निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने एमएलसी हरिओम पांडे को चनहा चौराहे पर ज्ञापन सौंपा और उनकी मांगों को विधानमंडल में उठाए जाने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र निषाद ने कहा कि सरकार ने अभी तक आरक्षण दिलाने का वादा पूरा नहीं किया है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व निषाद आरक्षण व मछुआ समाज के साथ वादाखिलाफी कर रहा है। इसलिए विधायकों के जरिए अपनी बात विधानसभा तक पहुंचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह यूपी सरकार में सहयोगी हैं, बावजूद उन्हें सड़क पर उतरना पड़ रहा है। जल्द ही सत्र शुरू होने वाला है। ऐसे में विधायक उनकी मांग विधानसभा में उठाएं। इसके साथ ही भाजपा शीर्ष नेतृत्व और पार्टी के बीच भी उनकी बात को रखा जाए, जिससे निषाद समाज के लोगों को आरक्षण मिल सके। इस दौरान पूर्व सांसद एवं एमएलसी हरिओम पांडे ने कहा कि निषाद पार्टी उनकी सहयोगी पार्टी है और सभी को अधिकार है कि वह अपनी मांगों के लिए आवाज उठाएं। निषाद पार्टी के कार्यकर्ताओं की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और इसके साथ ही इनकी मांगों को भी उचित फोरम पर रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




