ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरनौ में मिला संक्रमण, 35 मरीज हुए ठीक

नौ में मिला संक्रमण, 35 मरीज हुए ठीक

अम्बेडकरनगर। लगातार बढ़ते कोरोना के कहर के बीच शुक्रवार को काफी राहत मिली। राहत सीएमओ समेत कई अफसरों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने, केवल इकाई अंक में संक्रमित मिलने और रिकार्ड मरीज के ठीक होने से...

नौ में मिला संक्रमण, 35 मरीज हुए ठीक
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSat, 26 Sep 2020 03:02 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। लगातार बढ़ते कोरोना के कहर के बीच शुक्रवार को काफी राहत मिली। राहत सीएमओ समेत कई अफसरों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आने, केवल इकाई अंक में संक्रमित मिलने और रिकार्ड मरीज के ठीक होने से मिली। शुक्रवार को कोरोना का आंकड़ा इकाई में केवल नौ में ही संक्रमण पाया गया। इससे जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1317 हो गई है। शुक्रवार को देवरापुर कटेहरी, एनटीपीसी टांडा, अशरफपुर मजगंवा जलालपुर, उदयपुर सुल्तानगढ़ जलालपुर, भगवान पट्टी भीटी में संक्रमित मिले हैं। गोंडा जनपद के युवक में भी संक्रमण मिला है। वहीं श्रम विभाग के एक स्टाफ में संक्रमण मिला है। कार्यालय का सेनेटाइजेशन के लिए श्रम विभाग का दफ्तर 24 घंटे के लिए बंद किया गया है। सीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि अब तक मिले संक्रमितों में 1124 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं अपर सीएमओ एवं कोविड-नान कोविड अस्पताल प्रभारी डा. एके गुप्ता ने बताया नए संकमितों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है और सम्पर्क में रहे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। शुक्रवार एक साथ 35 मरीज के ठीक हुए। बताया कि मौके पर जिले में कुल 184 सक्रिय कोरोना के मरीज बचे हैं। शुक्रवार को 344 का सैम्पल लेकर जांच के लिए आरटीपीसीआर के लैब भेजा गया। वहीं अभी 390 की रिपोर्ट पेंडिंग रह गई है। अधिकारी डा. आशुतोष सिंह ने बताया कि शुक्रवार को छह में आरटीपीसीआर से और तीन में रैपिड एंटीजन से कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि एक की ट्रूनॉट से और 865 की रैपिड एंटीजन से कोरोना की जांच की गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें