राष्ट्रीय लोक महाकुंभ आज, निस्तारित होंगे 50 हजार वाद
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष पीएन मिश्र की अध्यक्षता...

अम्बेडकरनगर, संवाददाता। जनपद न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष पीएन मिश्र की अध्यक्षता में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कचहरी परिसर में होगा। विभिन्न न्यायालयों की ओर से 16 हजार जबकि फाइनेंस कम्पनी एवं विभिन्न बैंकों ने प्रीलिटीगेशन के तहत निस्तारित करने के लिए 34 हजार वाद लगाए हैं।
लोक अदालत में आपसी जुर्म संस्वीकृति के आधार पर लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एनआई एक्ट की धारा 138 भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक/पारिवारिक वाद, बिजली चोरी, बाट माप अधिनियम, दीवानी वाद, मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकर वाद, श्रम वाद, बैंक रिकबरी वाद एवं भूमि अध्याप्ति वाद समेत अन्य प्रकार के वादों को मिलाकर 16 हजार वाद निस्तारित करने के लिए लगाए गए हैं।
विभिन्न बैंकों जिसमें बैंक आफ बड़ौदा, स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, सेन्ट्रल बैंक, बैंक आफ इण्डिया, इण्यिन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब एण्ड सिंध बैंक, बैंक आफ महारष्ट्रा, श्रीराम फाइनेंस, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड, यूको बैंक एवं दूर संचार कम्पनी बीएएसएनएल को मिलाकर 34 हजार वाद संदर्भित किए गए हैं। प्राधिकरण सचिव अंशु शुक्ला ने वादकारियों एवं अधिवक्ताओं से का आपसी सुलह-समझौते के आधार पर अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराने का आह्वान किया है।
