Missing Girl Case Family Accuses Local Youth of Abduction in Duluhoopur युवती को बहला फुसलाकर अपहरण का मु़कदमा, Ambedkar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsMissing Girl Case Family Accuses Local Youth of Abduction in Duluhoopur

युवती को बहला फुसलाकर अपहरण का मु़कदमा

Ambedkar-nagar News - दुलहूपुर में एक युवती लापता हो गई है। परिजनों ने गांव के युवक पर उसे बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी 22 वर्षीय बेटी एक अक्टूबर को नेवादा बाजार जाने के लिए घर...

Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरSun, 5 Oct 2025 05:25 PM
share Share
Follow Us on
युवती को बहला फुसलाकर अपहरण का मु़कदमा

दुलहूपुर, संवाददाता। जैतपुर थाना क्षेत्र एक युवती लापता हो गई है। परिजनों ने गांव के ही युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़ित मां ने कहा है कि उसकी 22 वर्षीय पुत्री बीते एक अक्टूबर को सुबह नेवादा बाजार जाने की बात कहकर घर से निकली थी, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों का आरोप है कि पैकोली गांव निवासी मोहम्मद सूफियान पुत्र मोहम्मद कदीर उनकी पुत्री को बहला-फुसलाकर कहीं ले गया है। परिजनों ने इस संबंध में शुक्रवार शाम को थाने में शिकायत दर्ज कराई।

थानाध्यक्ष धीरेंद्र आजाद ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।