ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरपहले दिन 30 हजार घरों में पहुंची मेडिकल टीम

पहले दिन 30 हजार घरों में पहुंची मेडिकल टीम

अम्बेडकरनगर। पोलियो की तर्ज पर कोरोना वायरस के संक्रमित की तलाश शुरू हो गई है। रविवार को 10 दिनी अभियान का शुभारंभ हुआ। 704 टीमें घर घर संभावित की ट्रैकिंग करना शुरू कर दिया है। अभियान में करीब चार...

पहले दिन 30 हजार घरों में पहुंची मेडिकल टीम
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरMon, 06 Jul 2020 12:43 AM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। पोलियो की तर्ज पर कोरोना वायरस के संक्रमित की तलाश शुरू हो गई है। रविवार को 10 दिनी अभियान का शुभारंभ हुआ। 704 टीमें घर घर संभावित की ट्रैकिंग करना शुरू कर दिया है। अभियान में करीब चार लाख घरों को ट्रैक करके संभावित की तलाश की जाएगी। पहले दिन करीब 30 हजार घरों तक मेडिकल टीम पहुंचने में कामयाब हुई।करीब साढ़े तीन माह बाद स्वास्थ्य विभाग घर घर जाकर वैश्विक महामारी कोरोना के संदिग्धों की तलाश करना शुरू कर दी है। पोलियो के तर्ज पर शुरू हुए कोविड-19 के संभावित संक्रमितों के तलाश के अभियान से कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने के लिए घर-घर सर्वेक्षण हो रहा है। सर्वेक्षण 15 जुलाई तक 407492 घरों का होगा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अशोक कुमार ने बताया कि अभियान के दौरान स्वास्थ विभाग की टीमें लोगों को जागरूक भी कर रही हैं। साथ ही लोगों के रोग का प्रोफाइल तैयार किया जा रहा है। बताया कि इसके अनुसार सभी का इलाज किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि कोरोना के संभावित मरीजों को सैंपल लेकर उनके इलाज की व्यवस्था की जाएगी। अभियान में जिला स्तरीय अधिकारियों ने निरीक्षण किया और अभियान के दौरान बुधवार को टीकाकरण भी किया जाएगा।संक्रमितों के सम्पर्क में आने वाले हुए क्वारन्टीन जुलाई माह में प्रतिदिन कोरोना वायरस के संक्रमित मिल रहे हैं। इससे स्वास्थ विभाग के साथ जिला प्रशासन का भी सिर दर्द बढ़ गया है। जिला प्रशासन की ओर से निरोधात्मक कार्रवाई शुरू की गई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग संक्रमित के संपर्क में आने वालों को क्वारन्टीन करने और उनका सैंपल लेने की कार्रवाई की। रविवार को कटेहरी ब्लाक के रघुनाथपुर में निरोधात्मक कार्रवाई की गई। तीन लोगों को क्वारन्टीन किया गया और उनके सैंपल जांच के लिए केजीएमसी लखनऊ के लैबभेजा गया। सीएमओ डॉ अशोक कुमार ने बताया कि मौके पर सर्वाधिक कंटेनमेंट जोन अकबरपुर ब्लॉक में ही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें