मौलाना अबुल कलाम आजाद का जन्मदिन समारोहपूर्वक मना
आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर...

आयोजन
राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज रामनगर में भारत रत्न से विभूषित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद के जन्म दिवस परिप्रेक्षित राष्ट्रीय शिक्षा दिवस समारोह कई कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुरेशलाल श्रीवास्तव द्वारा मां सरस्वती एवं महान स्वतंत्रता सेनानी, क्रांतिकारी विचारक, समाज सुधारक, सम्पादक, पत्रकार, प्रखर प्रतिभा के धनी, उर्दू अरबी फारसी भाषाओं के ज्ञाता, हिन्दू-मुस्लिम एकता के समर्थक, भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित करते हुए किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने कहा कि मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मानवीय मूल्यों,स्वतंत्र जीवन विकास एवं सामाजिक जीवन मूल्यों पर विशेष रूप से लेखनी चलाये थे।शिक्षा क्षेत्र में इनका योगदान उल्लेखनीय एवं अभूतपूर्व रहा है।इनकी ही अगुआई में संगीत नाटक अकादमी, साहित्य अकादमी तथा ललित कला अकादमी का गठन हुआ। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की स्थापना का श्रेय कलाम को ही जाता है। समारोह में अपना विचार रखते हुए प्रवक्ता अवधेश कुमार सोनी ने कहा कि भारत की आजादी में महान योगदान करने वाले कलाम की आज़ाद भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री के रूप में भी विशेष भूमिका रही है। अयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में छात्रा फिरदौस व रीतू ने बाजी मारी। छात्र मोहम्मद साहिल ने भारत रत्न अबुल कलाम आज़ाद के जीवन उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।
