ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरशारीरिक एवं मानसिक मजबूती को मंत्र दिया

शारीरिक एवं मानसिक मजबूती को मंत्र दिया

अम्बेडकरनगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के...

शारीरिक एवं मानसिक मजबूती को मंत्र दिया
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरSat, 25 Sep 2021 11:50 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। रमाबाई राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अकबरपुर में मिशन शक्ति के तृतीय चरण के अंतर्गत शनिवार को डॉ. सुधा के संयोजकत्व में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. शेफाली सिंह ने बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई। परामर्श सत्र में सीता पाण्डेय एवं डॉ. संगीता ने छात्राओं को सलाह एवं सुझाव दिया।

छात्राओं को जागरूक, आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बनाने के व्याख्यान-माला के तहत डॉ. अरुण कांत गौतम एवं डॉ. नन्दन सिंह ने छात्राओं को उद्यमिता एवं आत्मनिर्भरता की ओर प्रोत्साहित करने के लिए आवश्यक तकनीकी एवं वित्तीय जानकारी विषय के पर भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला उद्यमियों से परिचित कराया। डॉ. राजेश कुमार यादव एवं डॉ. सीमा यादव के नेतृत्व में एनएसएस एवं रेंजर्स ईकाई की छात्राओं ने स्वच्छता एवं साफ सफाई के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया गया तथा स्वयं सफाई अभियान चलाकर लोगों को प्रोत्साहित किया। छात्राओं को शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत करने के उदेश्य से मार्शल आर्ट, योग एवं व्यायाम का प्रशिक्षण डॉ. राजेश कुमार एवं डॉ. भानु प्रताप सिंह ने दिया। कार्यक्रम में डॉ. अरविंद वर्मा, पूनम, महेंद्र यादव, रवींद्र वर्मा, डॉ कुंवर संजय भारती, विजय लक्ष्मी यादव, चंद्रभान, अतुल कन्नौजिया, डॉ. अजित यादव, राजेश यादव, वालेंटिना प्रिया, मनोज गुप्ता और डॉ विजय प्रकाश सिंह उपस्थित रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें