महरुआ मिझौड़ा यादवनगर 10 किमी सड़क 25 करोड़ से चौड़ी होगी
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। महरुआ मिझौड़ा यादवनगर सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के...
अम्बेडकरनगर, संवाददाता। महरुआ मिझौड़ा यादवनगर सड़क का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव को शासन ने हरी झंडी दे दी है। 24.92 करोड़ की लागत से 10.300 किलोमीटर लंबी सड़क के लिए लगभग पांच करोड़ रुपए प्रथम किश्त में अवमुक्त कर दिए गए हैं।
पिछले पांच वर्षों से महरुआ मिझौड़ा यादव नगर सड़क के चौड़ीकरण के प्रयास किए जा रहे थे। कई बार पीडब्ल्यूडी ने इसके लिए प्रस्ताव भेजा था लेकिन स्वीकृति नहीं मिल पा रही थी बीच में सड़क पर इतने गड्ढे हो गए थे कि से होकर गुजारना मुश्किल हो रहा था। एमएलसी हरिओम पांडे ने भी इस संबंध में कई बार मुखमंत्री से मुलाकात के दौरान जिले की कई सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए अनुरोध किया था। अभी जल्दी ही जब उन्होंने सीएम से मुलाकात की थी तब भी सड़कों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए कहा था। इस सड़क के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्र के लोग काफी पहले से मांग कर रहे थे। बीच में इस सड़क में गड्ढे होने के कारण पीडब्ल्यूडी ने विशेष मरम्मत का काम किया था, जिससे आवगमन ठीक हो गया था। इसी बीच शनिवार को पीडब्ल्यूडी के प्रस्ताव को हरी झंडी देते शासन ने इस सड़क के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। पहली किश्त के रूप में चार करोड़ 98 लाख रुपए अवमुक्त कर दिए गए हैं। सड़क की स्वीकृति में पांच साल के लिए अनुरक्षण भी शामिल है। अधिशाषी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड सौरभ सिंह ने सड़क की स्वीकृति मिलने की पुष्टि की है। वहीं एमएलसी हरिओम पांडे ने बहुप्रतीक्षित सड़क के चौड़ीकरण के लिए स्वीकृति मिलने पर मुख्यमंत्री का आभार जताया है।