ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगररानी दुर्गावती के जीवन से हम सब सीख लें: साधु गोंड

रानी दुर्गावती के जीवन से हम सब सीख लें: साधु गोंड

अम्बेडकरनगर। नगर के पुरानी तहसील तिराहा स्थित नाथू बाबा मंदिर परिसर में अखिल भारतीय...

रानी दुर्गावती के जीवन से हम सब सीख लें: साधु गोंड
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरThu, 24 Jun 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर। नगर के पुरानी तहसील तिराहा स्थित नाथू बाबा मंदिर परिसर में अखिल भारतीय गोंड महासभा के तत्वावधान में वीरांगना महारानी दुर्गावती का बलिदान दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रदेश संगठन मंत्री साधु गोंड ने पूजा अर्चना के साथ किया।

प्रदेश संगठन मंत्री साधू गोंड ने कहा कि वीरांगना रानी दुर्गावती के जीवन से हम सब प्रेरणा लें। किसी समाज के लिए शिक्षा का होना आवश्यक है। आज हम सबकी जिम्मेदारी है कि समाज के सभी लोगों को शिक्षित करें। बिना शिक्षा के कुछ भी हासलि होने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि समाज के सीधेपन का कुछ लोग फायदा उठाकर अत्याचार व उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रहे हैं। जिलाध्यक्ष रामचन्दर गोड़ ने कहा कि यह देश विविधताओं का देश है। हमें वीरांगना रानी दुर्गावती के संघर्षों से सीख लेना चाहिए। श्रषि कुमार ने कहा कि इनसे प्रेरणा लेकर जीवन को आगे बढ़ाएं और समय पर एकता का परिचय दें। कार्यक्रम में रितेश कुमार, बाबूलाल, कुलदीप गोंड, सूरज गोंड, राम लौट, अवधेश गोंड, शिव प्रसाद, राम सवांरे धुरिया, डा. ओपी सहाय व अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें