ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश अंबेडकर नगरअम्बेडकरनगर-उद्योग लगाने के लिए खादी ग्रामोद्योग ने शुरू की पहल

अम्बेडकरनगर-उद्योग लगाने के लिए खादी ग्रामोद्योग ने शुरू की पहल

अम्बेडकरनगर संवाददाता प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत बैंकों से...

अम्बेडकरनगर-उद्योग लगाने के लिए खादी ग्रामोद्योग ने शुरू की पहल
हिन्दुस्तान टीम,अंबेडकर नगरWed, 04 Aug 2021 10:20 PM
ऐप पर पढ़ें

अम्बेडकरनगर संवाददाता

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत बैंकों से आर्थिक सहायता प्रदान कर उद्यमियों को उद्योग लगाने के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग विभाग ने कार्यवाही शुरू कर दी है। योजना का लाभ पाने के लिए अभ्यर्थी आगामी 30 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं।

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राकेश कुमार दुबे ने बताया कि उद्योग स्थापित करने के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के सामान्य जाति के उद्यमियों को प्रोजेक्ट लागत का दस प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति/पिछड़ी जाति/ महिला/ दिव्यांग/अल्प संख्यक व भूतपूर्व सैनिक को प्रोजेक्ट लागत का पांच प्रतिशत अंशदान स्वयं लगाना होता है। इस योजना के तहत 25 लाख तक के प्रोजेक्ट सम्मिलित किए जाते हैं। सामान्य वर्ग के उद्यमी को बैंक ऋण पर 25 प्रतिशत एवं आरक्षित वर्ग के उद्यमियों को 35 प्रतिशत अनुदान दिए जाने का प्राविधान है। पंडित दीन दयाल रोजगार योजना में तीन वर्ष तक ब्याज भी दिए जाने का प्राविधान है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें