घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत
केदारनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर में घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज...
केदारनगर। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र में बाइक की टक्कर में घायल अधेड़ व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के अवसानपुर निवासी रामचंद्र पुत्र दुखीराम ने थाने में दिए तहरीर में कहा है कि उनके भाई दरसराम वर्मा (55) बीते दिवस टांडा तहसील में समाधान दिवस से वापस आ रहे थे। आरोप है कि पुरानी रंजिश में बाइक सवार अमित वर्मा व विनोद वर्मा पुत्र राम सेवक ने पीछे से टक्कर मार दी। घायल दरसराम वर्मा को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, जहां से लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया, जहां एक सप्ताह बाद दरसराम की इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना प्रभारी श्रीनिवास पाण्डेय ने बताया कि रामचंद्र की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने समेत अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के पश्चात मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।